पाठा प्रहरी दल'' का वृक्षारोपण महाअभियान शुरू प्रकृति संरक्षण की अनोखी पहल

पाठा प्रहरी दल'' का वृक्षारोपण महाअभियान शुरू प्रकृति संरक्षण की अनोखी पहल

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।जनपद का पाठा इलाका हमेशा से अनगिनत समस्याओं से जूझता रहा है। कभी सूखे की मार तो कभी पिछड़ेपन के लिए चर्चित दस्यु प्रभावित इस बीहड़ क्षेत्र में पुरातन संस्कृति व प्रकृति के संरक्षण का बीड़ा अब इस क्षेत्र के युवाओं ने उठाया है।''पाठा प्रहरी दल'' के युवाओं द्वारा पाठा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वृक्षरोपण की शुरुआत की गई है। मानिकपुर में ''पाठा प्रहरी दल'' की ज़िम्मेदारी निभाने वाले रोशन लाल रैकवार जी ने बताया कि ''पाठा प्रहरी दल'' पाठा क्षेत्र की पुरातन संस्कृति ,कला इतिहास तथा प्राकृतिक धरोहरों के लिए कई वर्षों से प्रयासरत है। व इस दल से जुड़े सैकड़ो युवा क्षेत्र में नवाचार सहित अनेको संरक्षण/संवर्द्धन के कार्यक्रम निरंतर चला रहे हैं जिसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा वृक्षारोपण महाअभियान है जिसमें दल से जुड़े युवा सहयोगी अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में स्थित धार्मिक स्थलों के आसपास वृक्ष लगाकर उनके संरक्षण व संवर्द्धन का उचित प्रयास करेंगे। वृक्षारोपण महाभियान की शुरुआत रोशन लाल जी के नेतृत्व में मानिकपुर क़स्बे से सटे प्राचीन झरी बरम बाबा आश्रम से की गई जिसमें विष्णुदेव मिश्र आशुतोष मिश्र, आशीष,राज गुप्ता, दर्शित द्विवेदी , नवनीत , रितिक साहू, गुरु मिश्र, संदीप मिश्रा, राहुल रैकवार रिषभ द्विवेदी आदि युवा मौजूद रहे।