बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने किया डॉ राजवर्धन आज़ाद द्वारा लिखित पुस्तक "आयुष्य" का विमोचन

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ज्ञान और चिंतन की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान सिद्ध करेगी "आयुष्य" - डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा चित्रकूट।पटना बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आज़ाद के पुत्र नेत्र रोग विशेषज्ञों डॉ राजवर्धन आज़ाद, एमएलसी (जदयू) द्वारा लिखित "आयुष्य" पुस्तक का विमोचन बिहार विधान परिषद के उप भवन सभागार में सभापति अवधेश नारायण सिंह, उप सभापति रामवचन राय की उपस्थिति में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल (पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री) ने किया। समारोह में उपस्थित प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा विधान पार्षद डॉ राजवर्धन आज़ाद की यह कृति जीवन में आस्था और अन्वेषण की जिज्ञासा का सजीव चित्रण करती है। आगे उन्होंने कहा डॉ आज़ाद की पुस्तक "आयुष्य" निश्चय ही ज्ञान और चिंतन की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान सिद्ध होगी। सनद रहे, डॉ आज़ाद सीएम नीतीश कुमार के अत्यंत करीबी हैं जिन्हें जदयू ने झारखंड के गोड्डा से लोक सभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था। डॉ राजवर्धन आज़ाद के भाई कीर्ति आज़ाद मशहूर क्रिकेटर रहे जो राजनीति में भाजपा के साथ अपनी सियासी पारी शुरू किए थे। बाद में कांग्रेस का दमन थामा। इन दिनों ममता बनरी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं। डॉ राजवर्धन आज़ाद को जदयू से अनुशंसा मिलने के बाद राजभवन ने उन्हें एमएलसी बनाने की अधिसूचना जारी की थी और विगत 13 अक्टूबर 2023 को मनोनीत एमएलसी के रूप में शपथ लिए थे, जिनका कार्यकाल आगामी 16 मार्च 2027 को समाप्त होगा।