सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में वृक्षारोपण सघन अभियान चलाया गया पूर्व विधायक,बी डी ओ, ब्लाक प्रमुख भाजपा मंण्डल अध्यक्ष आदि जनप्रतिनिधियों ने वृक्ष रोपित किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र में चला सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों,, ब्लाक प्रमुख खंण्ड विकास अधिकारी ए पी ओ मनरेगा, तकनीकी सहायक, ग्राम सचिवों ने वृहद स्तर पर वृक्ष रोपित किया है। ग्राम पंचायत विरौली में ग्राम प्रधान अनिल कुमार वर्मा की अगुवाई में ग्राम सचिव सतीश वर्मा के संयोजन में खंण्ड विकास अधिकारी संदीप गुप्ता,ए पी ओ मनरेगा रेनू रावत, तकनीकी सहायक अखिलेश वर्मा ने यूकेलिप्टस मीठी नीम,पीपल आदि वृक्ष रोपित किया। ग्राम डूंडी में खंण्ड विकास अधिकारी,ए पी ओ, मनरेगा, तकनीकी सहायक गजराज वर्मा ग्राम प्रधान रामसिंह वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता कौशलेंद्र मिश्रा कल्लू महराज ने वृक्षारोपण किया, ग्राम पंचायत केंवलापुर में भाजपा मंण्डल अध्यक्ष दरिया बाद पवन कुमार वर्मा, लवकुश वर्मा, जशवंत यादव, ग्राम सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने वृक्ष रोपित किया है। ग्राम पंचायत रमसहांय में दयाशंकर शुक्ल ग्राम प्रधान की देख रेख में पूर्व विधायक रामनगर शरद अवस्थी ने वृक्षारोपण किया सचिव राजेश कुमार रावत आदि ने भी वृक्ष रोपित किया। ग्राम प्रधान सोंधवा रामसिंह यादव, ग्राम रोजगार सेवक शकील अहमद आदि ने पंचायत भवन में वृक्षारोपण किया है। ग्राम पंचायत करोरा में ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने खंण्ड विकास अधिकारी संदीप गुप्ता,ए पी ओ मनरेगा रेनू रावत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामजी लाल, चेतराम जे ई आर ई एस, ग्राम सचिव कुलदीप वर्मा आदि के साथ वृक्षारोपण किया। मेला रायगंज में प्रधान प्रतिनिधि माजिद हासमी की अगुवाई में तकनीकी सहायक गजराज वर्मा ने वृक्षारोपण किया। श्याम नगर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुशमेश रावत,सचिव तेजभान वर्मा ने बरोलिया में सचिव अरविंद यादव, प्रधान जयप्रकाश वर्मा ने, जगदीशपुर में प्रधान रेखा रावत, सचिव विवेक कुमार, प्रधान प्रतिनिधि सतीश रावत ने बदोसरांय निसार मेंहदी सचिव वीरेन्द्र तिवारी ने खुर्दमऊ में अरविंद कुमार यादव, जमशेद अली प्रधान ने वृक्षारोपण किया है।