किठूरी और मधनापुर में चौपाल हुई

किठूरी और मधनापुर में चौपाल हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। स्थानीय विकास खंण्ड की ग्राम पंचायत किठूरी व मधनापुर में ग्राम चौपालों का आयोजन ग्राम प्रधान की अध्यक्षता एंव सचिव के संयोजन में हुआ जिसमें आयी हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, विधवा दिव्यांग पेंशन आदि शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। ग्राम किठूरी में नीलू वर्मा की अध्यक्षता एंव सचिव सतीश वर्मा की संयोजन में चौपाल हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त न आने की शिकायत पर ग्राम सचिव सतीश वर्मा ने शिकायत कर्ता को बताया कि अभी किस्त न लगने के कारण खाते में पैसा नहीं पंहुचा है। दिव्यांग पेंशन विधवा पेंशन की भी जानकारी दी गई है।इसी क्रम में ग्राम पंचायत मधनापुर की चौपाल ग्राम प्रधान शैलेन्द्र कुमार शुक्ला मखन्चू की अध्यक्षता एंव सचिव कुलदीप वर्मा के संयोजन में हुआ जिसमें कुल 2 शिकायते आंयी दोनों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया है। ग्राम पंचायत सहायक, ग्राम रोजगार सेवक आदि मौजूद रहे।