जनमानस पार्टी की बैठक कोटवाधाम में सम्पन्न हुई

जनमानस पार्टी की बैठक कोटवाधाम में सम्पन्न हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। राष्ट्रीय जनमानस पार्टी समता, समानता और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर दृढ़ता से कार्य करने को प्रतिबद्ध है। प्रत्येक व्यक्ति को जाति, धर्म, लिंग या आर्थिक स्थिति के आधार पर भेदभाव के बिना समान अवसर मिलने चाहिए। उक्त विचार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. सियाराम रावत ने कोर कमेटी की मासिक बैठक श्री कोटवाधाम में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी आज देश की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है, जिसे दूर करने के लिए पार्टी युवाओं के लिए रोजगार सृजन, कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने की नीतियों पर जोर देती है। पार्टी के संस्थापक रामदत्त रावत ने कहा कि राष्ट्रीय जनमानस पार्टी एक ऐसे भारत का निर्माण करना चाहती है जहां हर नागरिक को समान अधिकार, सम्मान और आत्मनिर्भरता के अवसर प्राप्त हो। इस मौके पर प्रदीप कुमार यादव, किशन रावत, छोटेलाल वर्मा, राकेश कुमार रावत, डॉ सत्यनाम शरण दास, जसकरन, सैयद अहमद, प्रवेश कुमार, गिरजा शंकर, रामसुख, मनोज कुमार, संत कुमार राकेश कुमार सहित करीब आधा सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।