सिंगरौली : एनसीएल जयंत प्रोजेक्ट में हादसा, वर्कर गंभीर घायल

सिंगरौली : एनसीएल जयंत प्रोजेक्ट में हादसा, वर्कर गंभीर घायल

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली/ एनसीएल के जयंत प्रोजेक्ट अंतर्गत चड्डा कंपनी में बड़ा हादसा हो गया। यहां कार्यरत एक वर्कर कार्य के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। घायल वर्कर की पहचान श्यामबाबू यादव (निवासी – गोरबी) के रूप में हुई है। हादसे के बाद उसे पहले नेहरू चिकित्सालय ले जाने की तैयारी थी, लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते सीधे सिंगरौली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल डॉक्टरों की टीम द्वारा उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही सहकर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।