मनरेगा में गड़बड़ी फोटो से फोटो का खेल

मनरेगा में गड़बड़ी फोटो से फोटो का खेल

निष्पक्ष जन अवलोकन। संवाददाता एमडी चौधरी। जनपद सिद्धार्थनगर के बढ़नी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ढेकरी खुर्द में मनरेगा योजना में भारी अनियमितता की खबर सामने आ रही है। सूत्रों से जानकारी आया ग्राम में 14 मास्टर रोल और 135 मजदूरों के नाम पर ऑनलाइन मनरेगा कार्य दर्शाया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके एकदम विपरीत है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, कार्यस्थल पर न तो मजदूर नजर आते हैं और न ही कोई वास्तविक निर्माण कार्य हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि मजदूरों की हाजिरी के लिए "फोटो से फोटो" लिया जा रहा है – यानी पुराने फोटो या किसी और के फोटो लगाकर उपस्थिति दर्ज की जा रही है। यह एक बड़ा फर्जीवाड़ा है, जो न केवल सरकारी धन की लूट है, बल्कि गरीब मजदूरों के हक पर भी डाका है। ग्रामवासियों ने जब इसकी शिकायत वीडियो (खंड विकास अधिकारी) से की, तो उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों की चुप्पी और लापरवाही से अंदेशा जताया जा रहा है कि मामले में कुछ जिम्मेदार लोग भी मिले हुए हो सकते हैं। स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों और शासन से मांग की है कि तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और वास्तविक लाभार्थियों को उनका अधिकार दिलाया जाए। वरना ग्रामवासियों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। यह मामला न सिर्फ भ्रष्टाचार का, बल्कि ग्रामीण मजदूरों के भविष्य से खिलवाड़ का है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह घोटाला और भी गहराता जाएगा।