सोलर पावर प्लांट लगाकर एक मेगावाट बिजली पैदा करेगी पालिका,सदन में लगी मुहर

सोलर पावर प्लांट लगाकर एक मेगावाट बिजली पैदा करेगी पालिका,सदन में लगी मुहर

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बोर्ड की बैठक। नगर पालिका प्रधान कार्यालय के छत्रपति शिवाजी हाल में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई।इस बोर्ड की बैठक में सदन के सदस्यों के सामने कई प्रस्ताव रखे गए,जिन्हें काफी गहन चर्चा के बाद सदस्यों ने अपना समर्थन देकर प्रस्ताव को पास किया।सदन की बैठक में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर उपनियमावली भी प्रस्तुत की गई।होटल,हॉस्पिटल और बड़े दुकानदारों को बोर्ड द्वारा तय किए राशि को देना होगा।सदन में रेलवे स्टेशन और अन्य सरकारी और गैर सरकारी स्थानों और अन्य स्थलों पर लिखे "मिर्जापुर" के स्थान पर "मीरजापुर" करने के लिए सदस्यों ने अपना पूरा समर्थन दिया।इसके साथ ही बोर्ड बैठक में दूधनाथ तिराहा पर "महाराजा राणा प्रताप" की मूर्ति को अधिष्ठापित किए जाने का निर्णय लिया गया है,जिसके लिए पालिका से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा।नगर पालिका के अधीन आने वाले दुकानों के आवंटन एवं संपत्ति पर दुकान निर्माण को लेकर नियम शर्तों पर भी चर्चा की गई।पालिका द्वारा एक महीने की पूर्व नोटिस पर दुकान खाली भी करवा सकती है,आवंटित दुकानों के छत पर किसी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकेगा।तीन महीने की किरायेदारी न जमा करने पर आवंटन को निरस्त किया जा सकता है।आवंटित दुकानों को न तो किराए पर दिया जा सकेगा न ही विक्रय किया जाएगा।सदन में नपाध्यक्ष द्वारा एक मेगावाट सोलर पावर प्लांट लगाकर बिजली उत्पादन के लिए प्रस्ताव दिया गया,जिसका सदन के सदस्यों ने ध्वनिमत से समर्थन किया।भारतीय रेलवे द्वारा पालिका के सीमा अंतर्गत भूमि अधिग्रहण करने को लेकर भी चर्चा की गई।सदन के सदस्यों ने कहा कि रेलवे द्वारा जिन स्थानों पर पालिका की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है,रेलवे को उस जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजा देना होगा।कुछ सदस्यों ने नगर में अतिक्रमण के वजह से हो रही जाम की समस्या के मुद्दे को उठाया गया।जिसमें यह निर्णय किया गया है नाली के ऊपर अतिक्रमण को हटाया जाएगा।सदन में साफ सफाई सहित अन्य विषयों पर सदन के सदस्यों ने चर्चा भी किया। आगामी तीज को देखते हुए घाटों पर विशेष सफाई और अन्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सदस्यों ने कहा है।इस मौके पर पालिका के सभी सम्मानित सभासदगण,ईओ जी लाल एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।