गुरु कार्शनीय आश्रम पर एक बैठक का आयोजन किया गया

गुरु कार्शनीय आश्रम पर एक बैठक का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन

ब्यूरो चंद्रपाल सिंह

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर में नहर स्थित गुरु कार्शनीय आश्रम पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्ष ता रामकिशोर शर्मा द्वारा की गई तथा संचलन गोपाल गौतम द्वारा किया बैठक मे आगामी 7 सितम्बर से होने वाली भागवत कथा की योजना तैयार की गई उमेश शर्मा ने बताया की कथा के व्यास के रूप मे मथुरा के भागवत भूषण स्वामी विश्व चैतन्य महाराज जी के श्री मुख से कथा की अमृत वर्षा होंगी जो की 7 सितम्बर से सुरु होकर 14 सिरम्बर तक रहेगी 7 सितम्बर को भव्य कलस यात्रा का आयोजन किया जायेगा इस कथा की व्यवस्था बाट दी गई हैं इस बैठक मे बलदेव बाधवा गोपाल गौतम रवि बाबू उमेश शर्मा अतुल मित्तल रामेश्वर महेशवरी सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे