षष्ठी के अवसर पर मरकामऊ में मनाये गये विविध कार्यक्रम

षष्ठी के अवसर पर मरकामऊ में मनाये गये विविध कार्यक्रम

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौली गौसपुर । क्षेत्र के ग्राम मरकामऊ स्थित शीतला माता मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के छठे दिन विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाहर से आई जागरण पार्टी ने मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विभिन्न पौराणिक चरित्रों की झांकियां सजाई गईं। भगवान गणेश की प्रथम झांकी के बाद राधा-कृष्ण, भगवान शंकर, माता पार्वती और सुदामा-कृष्ण की लीलाओं का चित्रण किया गया। कार्यक्रम में फुसुनू सोनकर, विशाल अमित मौर्य, अरविंद यादव, अम्बरीष कुमार त्रिपाठी, संदीप पाठक, राजेश कुमार यादव, सत्यम मौर्य, सहजू यादव, पुत्ता सोनकर और अश्वनी कुमार त्रिपाठी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। रात भर चले इस कार्यक्रम का समापन सुबह प्रसाद वितरण के साथ हुआ।