प्रदेश के खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने सरयू नदी के पास अलीनगर रानीमऊ तटबांध पर व बांध के भीतर बसे गांवों में बाढ की स्थिति का जायजा लिया

प्रदेश के खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने सरयू नदी के पास अलीनगर रानीमऊ तटबांध पर व बांध के भीतर बसे गांवों में बाढ की स्थिति का जायजा लिया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। प्रदेश के खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा एस डी एम सिरौलीगौसपुर प्रीति आदि के साथ अलीनगर रानीमऊ तटबांध के पास स्थित ग्राम पंचायत तेलवारी सनांवा आदि बाढ से प्रभावित गांवों का दौडा किया एंव अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बुधवार को प्रदेश के खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने सरयू नदी घाघरा के तटवर्ती गांवों तेलवारी सनांवा टेपरा गोबरहा आदि गांवों में सरयू नदी की बाढ की स्थिति का जायजा लिया।राज्य मंत्री ने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा,नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय, नायब तहसीलदार अन्नू सिंह, खंण्ड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर संजीव कुमार गुप्ता,आदि को निर्देशित किया है कि गांवों में सरयू नदी का जल पंहुचने से पहले ग्रामीणों को बांध पर ऊंचे स्थानों पर सिफ्ट कराया जाय एंव पीड़ित परिवारों को शुद्ध पेयजल एंव लाइट आदि की ब्यवस्था करायी जाय किसी भी प्रभावित ब्यक्ति को दिक्कत न हो।इस मौके पर गन्ना चेयरमैन कमलाकांत द्विवेदी, प्रदीप कुमार द्विवेदी,जे ई एम आई सतीश श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंम्भूनाथ पाठक,तेलवारी के ग्राम सचिव राजेश कुमार रावत, सिरौली गुंग के सचिव अरविंद कुमार यादव आदि मौजूद रहे। स्वर्गीय समरजीत सिंह विनोद के पुत्र भाजपा नेता संदीप कुमार सिंह बूथ अध्यक्ष सनांवा ने दूरभाष पर खाद्य रसद राज्य मंत्री से वार्ता किया।तेलवारी के प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह कल्लू, कीढी प्रसाद आदि मौजूद रहे।