टीवी मरीजों को जागरूकता के साथ वितरण की गई पोषण पोटली
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम चित्रकूट प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियानके तहत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से क्षय रोगियों के 60 मरीजों को जागरूकता के साथ निशुल्क पोषण पोटली का वितरण मुख्य अतिथि चिकित्साधिकारी डॉ.तनुषा टी.आर. द्वारा वितरित किया गया। सभी मरीजों से टीवी दवा खाने से हो रही दिक्कतों एवं स्वास्थ्य के प्रति जानकारी किया तथा स्वस्थ रहने के सुझाव दिए मौजूद सभी मरीजों से अपील किया कि गुटका बीड़ी शराब का नशा बिल्कुल ना करें। सभी क्षयरोग के मरीजों से कहा कि अगर आपके आसपास कोई व्यक्ति गुटका बीड़ी बिस्किट नमकीन आदि प्रयोग करते हैं तो निकलने वाले पॉलिथीन कागज आदि कचरा को अपने आसपास या घर में रखे डस्टबिन में डालें। गंदगी करने से मना करें।सड़कों तथा पटरी एवं सार्वजनिक स्थलों में पान गुटखा खाकर बिल्कुल ना थुंके सभी को नशे से दूर रहने की अपील किया।नशा मुक्त, स्वस्थ युक्त अपना अपना परिवार गांव जिला देश बनाने के लिए आगे आए जिससे देश गांव जिला साफ सुथरा बनाया जा सके। जब गांव क्षेत्र साफ सुथरा रहेगा तो बीमारियां बड़े पैमाने में कम के साथ खत्म होगी टीवी मरीज के प्रत्येक परिवार के सदस्यों को अस्पताल से मिलने वाली दवा को सप्ताह में एक दिन अवश्य लेना चाहिए।सभी को अपने परिवार के सदस्यों को लेकर बलगम की जांच अवश्य नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराये। सभी जांच उपचार निशुल्क हैं। हड्डी फेफड़ा दिमाग के टीवी के मरीजों को दवा लेने की जरूरत नहीं है। किसी मरीज को अगर बाहर जाना पड़ जाए तो दवा अपने साथ अवश्य ले जाएं अगर कोई मरीज दूसरे प्रांत में काम या नौकरी करने जा रहे हैं तो जरूरत के हिसाब से साथ में दवा रखें।अगर दवा खत्म हो जाए तो डॉटस कार्ड से देश के किसी भी डॉट्स सेंटर से दवा मुक्त में ले सकते हैं। किसी भी टीवी मरीज को दवा बंद नहीं करना है नियमित दवा खाएं जिससे टीवी बीमारी को गांव क्षेत्र देश से खत्म किया जा सके। मुख्य अतिथि डां. तनुषा टी.आर ने 60 टीवी मरीजों को पोषण पोटली में सोयाबीन अरहर की दाल गुड़ मूंगफली भुनाचना आदि सामग्री का वितरण किया गया। डॉक्टर अरुण पटेल जिला क्षय रोग अधिकारी ने सभी मरीजों को खून की कमी होने पर लोहे की कड़ाही में हरी सब्जी पकाने प्रयोग करने अंकुरित चना एवं भुना चना मूंनगा सहजन का प्रयोग से पोषण के बारे में जानकारी दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी के अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह ने टीवी खोजो अभियान में उपस्थित सभी मरीजों से अपने आसपास गांव में अगर कोई टीवी लक्षण युक्त मरीज दिखे तो जांच के लिए जरूर प्रेरित करें।आशा तथा स्वास्थ्य इकाई द्वारा घर जाकर मदद करेगी। सभी जांच एवं दवाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में निशुल्क उपलब्ध है। टीवी से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अगर किसी के घर में क्षयरोग के मरीज निकल भी आए तो पूरे परिवार के व्यक्तियों को जांच करते हुए उपचार करना जरूरी है। जिससे टीवी रोग का जिससे देश से टीवी रोग का खत्म किया जा सके। संयम नियम से सभी मरीज दिए गए निर्देशों के अनुसार दवा अवश्य खाएं पोषण हेतु बताए गए निर्देशों का पालन करें पोषण पोटली में दिए गए सामग्री का उपयोग करने से मरीज को स्वस्थ रहने की ताकत मिलेगी। जिससे टीवी रोग को हराते हुए खत्म किया जा सकता है। रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव डॉक्टर तनुषा टी.आर. के हाथों से पोषण पोटली पाकर मरीजो के चेहरों पर मुस्कान दिखी तथा कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में टीवी रोग से संबंधित बहुत ही अच्छा जांच उपचार किया जाता है। इस मौके पर अधीक्षक डॉक्टर उदय प्रताप सिंह, जिला पीपीएम समन्वक विवेक कुमार मिश्रा, डॉ अमित सेन,लैब टेक्नीशियन डॉक्टर राजेंद्र सिंह, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अनुज मिश्रा,बीपीएम राधे कृष्ण,मोहम्मद सैफ,सुनील जायसवाल,अंकित कुशवाहा क्षय रोग के 60 लाभार्थी मरीज उपस्थित रहे।