सीएचसी परिसर और कांशीराम कालोनी में जलभराव प्रशासन ने दिया त्वरित कार्रवाई के निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन कोंच(जालौन) बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव व सड़कों पर पुल क्षतिग्रस्त होने से एक के बाद एक रोड आवागमन की दृष्टि से बंद होते जा रहे हैं। इन मार्गों पर आवागमन ठप्प पड़ने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार देर शाम को प्रशासन ने एक और कड़ा फैसला लेते हुए पिंडारी रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। पिंडारी-कोंच मार्ग पर जलभराव के कारण एसडीएम ने निरीक्षण कर पिंडारी मार्ग पर भारी वाहनों का आवागम बंद किया है। बारिश के चलते नदियों व सड़कों पर पानी ओवरफ्लो होने के कारण वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है। पिछले दिनों कोंच - कैलिया -सलैया -दबोह मार्ग पर बने पहूज नदी के आसपास सड़क में कटान होने से भारी वाहनों के साथ चार पहिया व तीन पहिया वाहनों का आवागमन बंद किया गया था। उसके बाद एट-कोंच मार्ग पर नून नदी का अस्थाई पुल बह गया जिसके चलते इस मार्ग पर भी वाहन बंद है। अब सड़कों पर जलभराव के चलते एसडीएम ज्योति सिंह ने सोमवार शाम को निरीक्षण करने के बाद कोंच-पिंडारी रोड पर भी भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया है। यह स्थिति बड़े वाहनों के लिए मुश्किल भरी हो गई है। अब बड़े वाहनों के लिए केवल कोंच से सोमई वाया हरदोई गूजर ही एक मात्र रास्ता बचा है। इस रास्ते पच्चीस किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर मारना पड़ेगा। बरसाती नाला मलंगा जब अपना रौद्र रूप दिखाता है तो कोंच के लिए बड़ी मुसीबत बन जाता है। इन दिनों मलंगा नाला पूरे उफान पर है और यह अपनी सीमाएं तोड़ कर रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों में पैर पसार रहा है। मलंगा के बढते जलस्तर से मुंसिफी और सीएचसी परिसर भी पानी की चपेट में आ गए हैं। जल भराव के दृष्टिगत एसडीएम ज्योति सिंह ने मंगलवार को सीएचसी का निरीक्षण किया और मरीजों को निकलने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था में एक अन्य रास्ते में आने जाने के लिए दरवाजा खुलवाया। कांशीराम कॉलोनी में भी जल भराव की सूचना पर उन्होंने निरीक्षण किया तथा नगर पालिका, विद्युत विभाग एवं वन विभाग के संबंधित अधिकारियों को किसी भी दुर्घटना से बचाव के मद्देनजर अवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।