भारत सरकार की एन एल एम टीम ने दुर्जनपुर ग्राम पंचायत की जांच की

भारत सरकार की एन एल एम टीम ने दुर्जनपुर ग्राम पंचायत की जांच की

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।एन एल एम भारत सरकार की टीम ने तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम दुर्जनपुर मे विकास कार्यों की जांच की एंव प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवासों का निरीक्षण किया। बुधवार को भारत सरकार की एन एल एम टीम के सतीश कुमार व शुभम ने ग्राम पंचायत दुर्जनपुर में करवाये गये मनरेगा कार्यो इन्टर लाकिंग खडन्जा इत्यादि का ए पी ओ मनरेगा रेनू रावत, तकनीकी सहायक अखिलेश वर्मा पवन कुमार श्रीवास्तव गजराज वर्मा जितेन्द्र कुमार ग्राम सचिव तेजभान वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार वर्मा तथा ग्राम रोजगार सेवक व पंचायत सहायक के साथ मनरेगा कार्यों एवं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया। तत्पश्चात पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए दिब्यांग पेंशन विधवा, वृद्धावस्था पेंशन के बाबत बजनू, कमलेश सीमा, गोपाल आदि से जानकारी किया।टीम के प्रमुख सतीश कुमार ने ग्रामीणों से मनरेगा कार्यो के मिलने, मजदूरी के भुगतान आदि विषयक जानकारी उपस्थित ग्रामीणों से की। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की क्रियाशीलता पर समूह के सदस्यों से बातचीत किया।इस मौके पर अंजलि यादव, इमरान आदि मौजूद रहे।