बकरी चराने गए किशोर की नाले में डूबने से मौत घटना के दूसरे दिन शव मिला
निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा में बकरी चराने गया एक 14 वर्षीय किशोर की नाले में डूबकर मौत गयी। किशोर का शव बुधवार सुबह गांव के बाहर नाले में उतराता हुआ मिला, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार, मृतक किशोर का नाम विक्की पुत्र दिनेश कुमार था, जो मंगलवार को अपने घर से पास ही के खेतों में बकरियां चराने गया था। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ग्रामीणों ने भी पूरी रात किशोर को खोजने का प्रयास किया।बुधवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने जब गांव के बाहर स्थित नाले के पास शव को उतराता हुआ देखा, तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि बकरी चराते वक्त विक्की नाले के किनारे गया था, इसी दौरान बारिश होने से वह फिसलकर नाले के पानी में गिर गया और डूब गया। नाले में पानी का बहाव तेज था, जिससे वह खुद को संभाल नहीं पाया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से किशोर के परिवार में कोहराम मच गया है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस द्वारा पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वही जालौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल यह हादसा पानी में डूबने के कारण हुआ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।