प्रयागराज गंगापार बहरिया थाना के दयालपुर मे कुएं मे गिरा बैल,रात मे गांव मे मची खलबली

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत।प्रयागराज:-प्रयागराज गंगापार बहरिया थाना के अतंर्गत दयालपुर गांव मे करीब रात 10 बजे। गांव के बाहर एक कुएं मे अचानक एक बैल गिर गया।तभी खेत कि सिंचाई कर रहे कुछ लोग ने कुएं मे कुछ गिरने कि आवाज सुनी तो नजदीक जा के देखा तो उसमे बैल गिरा था तभी वहां के लोगो ने दयालपुर गांव के निवासी अभिषेक मिश्रा और दीपक मिश्रा को सुचना दी गई।मौके पर पहुंच कर दीपक मिश्रा ने आपदा प्रबंधन 1077 पर काॅल किया। उसके बाद फूलपुर फायर टीम को सुचना दी गई। तकरिबन सुबह 6 बजे अभिषेक मिश्रा और दीपक मिश्रा के निगरानी मे रेस्क्यू आपरेशन करके बैल(नन्दी बाबा) को कई घंटे तक कड़ी मेहनत करने के बाद बैल को सकुशलता पूर्वक निकाला गया।और साथ ही साथ इस कार्य को सफल बनाने मे गांव वालो ने बहुत संघर्ष किया। व उस बैल(नन्दी बाबा) का प्राथमिक उपचार भी कराया।