नेपाल के गिरिजा बैराज व शारदा बैराज से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी तराई के ग्रामीण दहशत में सरयू नदी खतरे के निशान से करीब 38 से मी ऊपर पंहुची

नेपाल के गिरिजा बैराज व शारदा बैराज से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी तराई के ग्रामीण दहशत में सरयू नदी खतरे के निशान से करीब 38 से मी ऊपर पंहुची

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।सरयू नदी के लगातार बढ रहे जल स्तर से अलीनगर रानीमऊ तटबांध के भीतर बसे गांवों कहारनपुरवा सनांवा टेपरा कुर्मिन टेपरा पासिन बघौली गोबरहा तेलवारी सिरौली गुंग सरदहा परसा कोठीडीहा भयापुरवा बबूरी इत्यादि गांवों के ग्रामीण सहम गए हैं। राजस्व प्रशासन अलीनगर रानीमऊ तटबांध के भीतर बसे उपरोक्त गांवों के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। बुधवार को तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा, लेखपाल रामकरन,आनन्द कुमार यादव आदि के साथ उपरोक्त गांवों में बाढ की स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक एंव लेखपालों से नाव बाढ से प्रभावित होने वाले गांवों सामने लगवाये जाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरयू नदी का बढ रहा जल स्तर गांवों की ओर जैसे ही रुख करे उससे पहले ही उपर्युक्त गांवों के ग्रामीण बांध पर ऊंचे स्थानों पर शरण लें। तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने बताया है कि सरयू नदी मे तीन लाख साठ हजार सात सौ तिरासी क्यूसेक पानी नेपाल के गिरिजा बैराज व शारदा बैराज से डिस्चार्ज लिया गया है जो कल तक इस क्षेत्र में पंहुचेगा।सरयू नदी इस समय दांती के बराबर में बह रही है। हमारी राजस्व टीम गांव गांव पंहुच कर बांध के भीतर बसे हुए गांवों के ग्रामीणों को अलर्ट कर रही है।सनांवा ,टेपरा, बघौली,सरांय सुर्जन तेलवारी आदि गांवों में बाढ का पानी लगा है।स्वास्थ्य विभाग की दवा एम्बुलेंस मोबाइल यूनिट चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सिरौली गुंग,भया पुरवा,सनांवा टेपरा कुर्मिन टेपरा पासिन बघौली कहारनपुरवा इत्यादि गांवों के ग्रामीणों को दवाई वितरित किया है।राजस्व निरीक्षक प्रेमचन्द्र लेखपाल प्रदीप कुमार वर्मा आदि भी बाढ से प्रभावित गांवों को पंहुच कर ग्रामीणों को अलर्ट कर रहे हैं। तहसीलदार ने बताया है कि बाढ चौकियों को अलर्ट रहने को कहा गया है । उन्होंने बाढ चौकियों को तहसील के बाढ कन्ट्रोल रुम को सूचना देते रहने के निर्देश दिए हैं।