ब्लाक दिवस में तीन शिकायत आंयी दो निस्तारित

ब्लाक दिवस में तीन शिकायत आंयी दो निस्तारित

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में ब्लाक दिवस खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता एंव सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंम्भूनाथ पाठक के संयोजन में हुआ।जिसमे कुल तीन प्रार्थना पत्र आये 2 परिवार रजिस्टर की नकल की शिकायतों पर नकल जारी करवा कर मामलों का निस्तारण कर दिया गया है।मोहम्मदपुर बांहू के राजेंद्र पुत्र नौमीलाल की आवास देने की शिकायत पर ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष कुमार यादव को शिकायतकर्ता की पात्रता की जांच करके आवास सूची में दिब्यांग राजेन्द्र का नाम जोडने के निर्देश दिए गए हैं।दिवस सतीश वर्मा, अखिलेश वर्मा, राजेश कुमार रावत,रवि रावत, तेजभान, ज्योती चौहान, मनीष शुक्ला, वीरेन्द्र तिवारी, गजराज वर्मा,ए पी ओ मनरेगा रेनू रावत आदि मौजूद रहे।