थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मिली बडी सफलता

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र /थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत एक नाबालिका के साथ दुष्कर्म की घटना के संबंध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-897/2025 धारा 65(2) बीएनएस, 5M/6 पॉक्सों व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के क्रम में संलिप्त अभियुक्त अनुप पटेल पुत्र रमेश पटेल निवासी ग्राम कुसी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र की गिरफ्तारी हेतु अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के विशेष निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि उक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्त दिनांक 03.09.2025 को समय करीब 01.50 बजे थाना क्षेत्रान्तर्गत मारकुण्डी इकोप्वाइंट के पास मौजूद है। स्थानीय पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने की कोशिश की गयी तो अभियुक्त ने अपने आप को घिरता देख, पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई, जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। अभियुक्त को, घटनास्थल से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त अनूप पटेल पुत्र रमेश पटेल उपरोक्त को ईलाज हेतु सीएससी रॉबर्ट्सगंज लाया गया, जहाँ वह ईलाजरत है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अभियुक्त पर 25000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।