पड़री जैसे गांव में डीजीटल ई लाईब्रेरी खोलने एक अनुठा प्रयास .... विश्राम अपर आयुक्त प्रशासन समृद्धि डीजीटल ई लाइब्रेरी का अपर आयुक्त विश्राम ने किया उद्घाटन

पड़री जैसे गांव में डीजीटल ई लाईब्रेरी खोलने एक अनुठा प्रयास .... विश्राम अपर आयुक्त प्रशासन   समृद्धि डीजीटल ई लाइब्रेरी का अपर आयुक्त विश्राम ने किया उद्घाटन

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। पड़री बाजार में समृद्धि स्टडी प्वाइंट डिजिटल ई-लाइब्रेरी का अपर आयुक्त विश्राम यादव ने फीता काटकर लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपर आयुक्त प्रशासन विश्राम ने कहा कि यह वातानुकूलित लाइब्रेरी ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए एक बेहतर सुविधा साबित होगी। इसमें एक साथ 42 छात्र बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। आसपास के गांवों के विद्यार्थी भी यहां आकर अध्ययन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले यह सुविधा बड़े शहरों तक सीमित थीं मगर इस तरह की लाइब्रेरी पड़री जैसे गांव में इस तरह का एक अनुठा प्रयास किया गया है जों काबिले-तारीफ है। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी फराह रईस, थाना प्रभारी अजीत सिंह और श्री ज्ञानानंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय ओझा मौजूद रहे। इसके अलावा प्रमोद पाठक,जिला पंचायत सदस्य साजन कुमार भारती, रामदेव सरोज, ब्यास जी, चंदन दुबे, बृजलाल तिवारी, अवधेश दुबे,केके दुबे, बिन्नी दुबे,कमलेश दुबे, सचिन पटेल और भीम सिंह, जान्हवी तिवारी, समृद्धि डिजिटल ई-लाइब्रेरी की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रद्धा सिंह,अभय तिवारी, सतेन्द्र विश्वकर्मा, दयाशंकर वर्मा, संदीप दुबे, अमित ओझा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।