नागपंचमी पर प्रयागराज गंगापार बसवरिया गांव मे हुआ खेल प्रतियोगिता

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत।प्रयागराज-: प्रयागराज गंगापार थाना थरवई के अतंर्गत बसवरिया गांव मे नागपंचमी पर खेल का आयोजन किया गया था ग्रामीणों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ इन खेल प्रतियोगिता मे भाग लिया।इस आयोजन मे बच्चों के हौसले बुलंद हुए और खेलो के प्रति उत्साहित किया गया। इस खेल प्रतियोगिता मे पंड़ित रामअनूप भट्ट,शुभम,सोनू,गोलू,सुमित,पियूष,सुनिल,सोम,प्रिंस,के सहयोग से यह प्रतियोगिता सफल हुई। लेकिन अब हालात बदल गए हैं खेत और बगीचो कि जगह पक्के मकान खड़े हो गए है युवाओं के पास समय नहीं है आज कल चिका खेलने वाले बच्चे इक्का दुक्का ही नजर आते है मोबाइल और डिजिटल युग मे खेलो से दूरी बढ़ गई है। यही कारण है कि ग्रामीण खेल,जो हमारी संस्कृति की पहचान थे।वे धीरे धीरे खत्म हो रहे है खेल प्रेमियों का कहना है कि सरकार और समाज ऐसे पारंपरिक खेलो को बढ़ावा दे।चिका खेलो मे एक बड़े गोले कि जरूरत होती है इसमे कुल 14 खिलाड़ी होते है।सात गोले के अंदर और सात बाहर रहते है। बाहर के खिलाड़ी अंदर वालो को खीचकर बाहर निकालने की कोशिश करते है अंदर वाले खुद बचाते है अगर अंदर वाला खिलाड़ी बाहर आ जाता है तो वह आउट हो जाता है बस यही हमारी खेल कि परंपरा चली आ रही है और हम आगे बढने कि कोशिश करते रहेेंगे।