कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे का मनाया जन्मदिन

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे का मनाया जन्मदिन

निष्पक्ष जन अवलोकन

ब्यूरो चीफ चंद्रपाल सिंह

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी पूर्व सांसद अविनाश पांडेय का जन्मदिन शनिवार को जिला कार्यालय पर कांग्रेस नेताओं ने केक काटकर मनाया और उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से बधाई दी। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अविनाश पांडे का केक काटने के बाद ईश्वर से सामूहिक प्रार्थना कर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ होने की कामना की। यूपी प्रभारी के तौर पर संगठन सृजन अभियान और पार्टी को सक्रिय करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में यूपी कांग्रेस जनहित के मुद्दों पर भाजपा से लड़ रही है और संगठन भी ब्लॉक, नगर और बूथ स्तर तक तेजी से सक्रिय हो रहा है। उन्होंने कहा कि अविनाश पांडे जी के नेतृत्व में 2027 में यूपी में कांग्रेस की सरकार की सरकार बनेगी। उन्होंने हमेशा नौजवान, किसान और गरीब घर से निकले नौजवानों को आगे बढ़ाया है।

पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी और प्रशांत बाल्मिकी ने राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे के संघर्ष और पार्टी के लिए दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला गया । उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस मुख्य विपक्ष की भूमिका में है जिसका श्रेय अविनाश जी को जाता है ।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी, आशु कुरैशी, नईम मंसूरी, साजिद गाजी, नरेश शर्मा, तारिक गाजी, सचिन वशिष्ठ, सादिक सैफी, सुरेंद्र उपाध्याय, नावेद खान, सुरेश, सोनू ठाकुर, मुनाजिम खान, संजय शर्मा, शिवकुमार शर्मा, दिनेश पंडित आदि मौजूद रहे।