हरगांव क्षेत्र में मिली सडी हालत में एक अज्ञात युवक की लाश नहीं हो पायी पहचान

हरगांव क्षेत्र में मिली सडी हालत में एक अज्ञात युवक की लाश  नहीं हो पायी पहचान

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। हरगांव क्षेत्र में मिली सडी हालत में एक अज्ञात युवक की लाश नहीं हो पायी पहचान हरगांव सीतापुर--- सीतापुर जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क के किनारे झाडियों में एक अज्ञात युवक की लाश शुक्रवार की देर शाम पड़ी मिली।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन हेतु सीतापुर भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुर्जीपारा नूरपुर सीमा पर डिंप्पल कोटेदार के गुल्ला प्लांट के पास झाडियों में शुक्रवार की देर शाम एक लगभग तीस वर्षीय युवक की क्षतविक्षत लाश ग्रामीणों ने देखी।ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची हरगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन हेतु सीतापुर भेजकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी है।थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि शव सडी गली हालत में मिली थी उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है।