छः बार शिकायत के बावजूद भी नहीं बनी आठ सौ मीटर की सड़क, होली मिलन में सौंपा गया मांग पत्र भी रहा बेअसर।

छः बार शिकायत के बावजूद भी नहीं बनी आठ सौ मीटर की सड़क, होली मिलन में सौंपा गया मांग पत्र भी रहा बेअसर।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। छः बार शिकायत के बावजूद भी नहीं बनी आठ सौ मीटर की सड़क, होली मिलन में सौंपा गया मांग पत्र भी रहा बेअसर। सीतापुर ---- नगर विकास राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक राकेश राठौर 'गुरु', के क्षेत्र में मोहल्ला ब्रह्मपुरी रोटी गोदाम नगरपालिका परिषद सीतापुर में जिला अधिकारी,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व अन्य जिम्मेदारों को चार बार, मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजने और होली मिलन समारोह के दौरान मोहल्ले वासियों द्वारा प्रार्थना पत्र सौंपने के बावजूद भी लगभग आठ सौ मीटर की सड़क का निर्माण नहीं हो सका।यह सड़क सीतापुर नगर पालिका परिषद के मोहल्ला ब्रह्मपुरी रोटी गोदाम सीतापुर में किनारे बसे मोहल्लों से होकर गुजरती है,जहां के हालात बदहाल हैं। टैक्स तो लिया जा रहा है, लेकिन मूलभूत सुविधाएं आज भी नहीं मिल रही हैं। मोहल्ले की अधिकांश गलियां अभी भी कच्ची हैं और बरसात के मौसम में पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।सबसे हैरानी की बात यह है कि इन मोहल्लों के करीब नब्बे प्रतिशत मतदाता सत्ता पक्ष के समर्थक हैं,बावजूद इसके उनकी समस्याओं पर कोई गंभीर पहल नहीं हो रही। "तीन इंजन की सरकार" का दावा करने वाली व्यवस्था इन बस्तियों में फेल होती नजर आ रही है।मोहल्ले वासियों का कहना है कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिलते हैं, समाधान नहीं।लोगों में आक्रोश है और अगर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन की राह भी चुन सकते है।