हमीद नगर ग्राम पंचायत के नूरगंज के राम-लखन वर्मा बी डी ओ अदिती श्रीवास्तव के जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र देकर सडक सही करवाने की मांग की

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। ग्राम पंचायत हमीद नगर के नूरगंज में खड़ंजा मार्ग से राम-लखन वर्मा के घर तक सडक काफी खराब है और कीचड भरा हुआ है जिसके चलते उक्त सडक पर आने जाने में कठिनाई हो रही है। पूर्व में ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से सडक बनवाने की बात कही गई थी।अब तक कोई कार्यवाही न होने से क्षुब्ध राम-लखन वर्मा ने 15 जुलाई को खंण्ड विकास अधिकारी अदिती श्रीवास्तव को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अतिशीघ्र सडक सही करवाने की मांग की गयी है। खंण्ड विकास अधिकारी ने शिकायत कर्ता को आश्वस्त किया है कि एक सप्ताह में सडक को सही करवा दिया जाएगा। मंगलवार को खंण्ड विकास अधिकारी अदिती श्रीवास्तव के जनता दर्शन में नूरगंज मजरे हमीद नगर निवासी राम लखन वर्मा ने नूरगंज गांव में खडन्जा से उनके घर तक सडक काफी जर्जर होने के कारण कठिनाइयों के साथ आवागमन होता है जिसको सही करवाया जाना नितांत आवश्यक है।बी डी ओ ने शिकायत कर्ता को बताया है कि नये पंचायत सचिव गांव का चार्ज ले लिया है एक सप्ताह में रास्ते को सही करवा दिया जायेगा।इस मौके पर सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।