एस डी एम, तहसीलदार,नायब तहसीलदार, खंण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी ग्राम सचिव पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सनांवा बाढ चौकी अलीनगर रानीमऊ तटबांध पर बाढ प्रभावित लोगों का हाल जाना

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह , तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा,नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय राजस्व टीम के साथ अलीनगर रानीमऊ तटबांध सनांवा बाढ राहत केन्द्र पर ग्रामीणों से संवाद किया बच्चों को नदी अथवा सड़कें जिन पर पानी भर गया है उन पर बच्चों को न जाने दें।बाढ क्षेत्र में नाव लगा दी गई है। तहसील बालेन्दु भूषण वर्मा ने सनांवा गांव का निरीक्षण किया सनांवा गांव,टेपरा पासिन टेपरा कुर्मिन में पानी गांव व सड़कों पर भर गया है पूर्व प्रधान सुधीर सिंह, मंगल प्रसाद से बात किया। सिरौली गुंग के प्रधान प्रतिनिधि रामबक्स व ग्राम सचिव अरविंद कुमार यादव से बाढ के हालात पर चर्चा किया।सरयू नदी की बाढ का पानी सिरौली गुंग मार्ग पर अभी नहीं चढा है।भयापुरवा के सामने करीब 75 मीटर में पानी एक फिट ऊंचाई में आ गया है।टेपरा की सडक पर पानी आ गया है। तहसील प्रशासन ने अपराह्न 2 बजे भयापुरवा, सनांवा सिरौली गुंग सरदहा परसा कोठीडीहा आदि गांवों में नावों की ब्यवस्था करायी है। तहसील सिरौलीगौसपुर का प्रशासन अलर्ट मोड पर है।