सेल एग्री कमोडिटीज लिमिटेड द्वारा जमानिया मे जल्द बायोमास प्लांट लगाने की योजना रोजगार के नयेअवसर

सेल एग्री कमोडिटीज लिमिटेड द्वारा जमानिया मे जल्द बायोमास प्लांट लगाने की योजना रोजगार के नयेअवसर

निष्पक्ष जन अवलोकन

 प्रमोद सिन्हा

गाज़ीपुर सेल एग्री कमोडिटीज लिमिटेड से सम्बंधित सेल लिमिटेड द्वारा ग्रेटर नोएडा में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक नई पहल की जा रही है। कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोलर प्लांट और सोलर सेल निर्माण इकाई की स्थापना वेतु उपयुक्त "200 एकड़" भूखंड आवंटित किया गया है। इस परियोजना के शुरू होने से सैकड़ों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।इस संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी के महाप्रबंधक प्रिंस गक्खर ने बताया कि अब तक भारत में उपयोग होने वाली सोलर सेल्स का अधिकांश हिस्सा चीन से आयात किया जाता था, लेकिन अब इनका निर्माण देश में ही किया जाएगा। इससे न केवल आत्मनिर्भर भारत को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार भी सृजित होंगे। गक्खर ने यह भी बताया कि जिले की जमानिया तहसील में भी कंपनी को भूमि उपलब्ध हो चुकी है, जहां एक और बड़ा बायोमास प्लांट अगले एक वर्ष के भीतर स्थापित किया जाएगा। इससे पूर्वांचल क्षेत्र विशेष रूप से लाभान्वित होगा और स्थानीय बेरोजगारों को नए अवसर प्राप्त होंगे।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गक्खर ने जनपद के पत्रकारों को सम्मानित किया तथा कंपनी की आगामी योजनाओं और विस्तार कार्यों की जानकारी साझा की।कार्यक्रम में सेल एग्री कमोडिटीज लिमिटेड के एचआर हेड हिमांक यादव, दिनेश यादव, विपुल उपाध्याय, करुण मोहन गुप्ता, प्रदीप शर्मा, महिपाल सिंह भोज, कुलदीप सिंह और उमेश यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।