मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन कर दिव्यांग छात्र छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन कर दिव्यांग छात्र छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। विकास खंड सिरौलीगौसपुर के प्राथमिक विद्यालय बदोसराय प्रथम में खंण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा एवं जिला समन्वयक विशेष शिक्षा सुधा जायसवाल के संयोजन में कैंप का आयोजन हुआ। कैंप में कुल 33 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिसमें अस्थि दिव्यांगत के 02, दृष्टि के 11 , मानसिक के 12 एवं अन्य के 08 छात्र सम्मिलित हुए । कैंप का उद्देश्य छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांगत प्रमाण पत्र जारी करना रहा। प्रमाण पत्र जारी करने हेतु जिला चिकित्सालय से डा० विनोद पाल, डा० दिनेश कुमार, डा० विनय कुमार के संयुक्त दल ने उपस्थित छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर 24 छात्रों को प्रमाण पत्र जारी किया एवं 07 छात्रों को जिला चिकित्सालय रेफर किया । परीक्षण में विशेष शिक्षक संतोष भारती, विशेष शिक्षक रमेश श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह एवं समस्त दिव्यांग छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।