अमित कौशिक को उनकी ईमानदारी के लिए सेना की ओर से एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया गया

अमित कौशिक को उनकी ईमानदारी के लिए सेना की ओर से एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन

 ब्यूरो चंद्रपाल सिंह लोधी

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर /स्याना/बीबीनगर के रहने वाले अमित कौशिक की ईमानदारी की एक अधिवक्ता को उसकी लाखों रुपए मूल्य और नगदी को सकुशल लौटाकर इस दौर में वापस कर एक ईमानदारी की मिशाल पेश की गई थी। आज सेना के अधिकारियों मेजर जरनल विक्रम कुमार, ब्रिगेडियर साजिद अली उस्मान, कर्नल अनिल शर्मा, एडम श्रीराम शुक्ला, एडम जेसीओ अतरंजन गौड़, बीएचएम आशुतोष कुमार, हवलदार मोती सिंह की उपस्थिति में एनसीसी निदेशालय अशोक मार्ग लखनऊ द्वारा एक्सीलेंस मेडल दिया गया। खबर पाते ही बीबीनगर स्थित उनके पिता राजेंद्र शर्मा और माता सहित समस्त परिजन और कस्बा बीबीनगर निवासी लोगों में हर्ष का माहौल देखा गया बीबीनगर पूर्व चेयरमैन डॉ नरेश कुमार द्वारा अमित कौशिक को कस्बे में वापस आने पर सम्मानित करने की घोषणा की गई वार्ड पार्षद शिवा शर्मा ने बताया कि अमित कौशिक हमारे लिए और युवा पीढ़ी के लिए आदर्श हैं। कस्बे के पूर्व चेयरमैन डॉ नरेश कुमार ने कहा को आज की पीढ़ी को अमित कौशिक से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने बीबीनगर का नाम रोशन किया है उनके परिजन अरुण शर्मा, मुकुल शर्मा पुत्र ऋषभ कौशिक पत्नी वीना कौशिक जो हापुड़ में रहते है बीबीनगर पहुंच गए हैं बीबीनगर आगमन पर उनको माल्यार्पण कर यहां से हापुड़ ले जाया जाएगा।