ग्राम बिहुनी कला में यज्ञ एवं शिव महापुराण के समापन पर 1 अगस्त 2025 को विशाल भंडारा का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा (हमीरपुर) | मुस्करा विकासखंड के बिहूनी कलां गांव में 25 जुलाई को बड़ी ही धूम धाम से पूरे गांव में भव्य शाही कलश यात्रा निकली गई थी श्री दिनेश गोस्वामी गोरईया आश्रम पुजारी ने बताया कि 1 सप्ताह से चल रही यज्ञ एवं शिव महापुराण की कथा का आज समापन हुआ समापन के दौरान विशाल भंडारा का आयोजन किया जिसमें दूर दूर से साधु संत महात्मा आए आस पास के गांव से हजारों की संख्या में भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने आए जिसमें श्रीमती मनीषा अनुरागी राठ विधायक, करन सिंह (दद्दू) जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, वीरनाराय राजपूत ब्लॉक प्रमुख मुस्करा, विनोद त्रिपाठी ग्रामीण पत्रकार एसोसियन के ब्लॉक अध्यक्ष, छत्रपाल राजपूत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिहूनी कलां, भूपेन्द्र सिंह राजपूत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिहूनी खुर्द, अनिल खटीक पत्रकार , और गोरईया आश्रम सेवा समिति के सदस्य सुबोध त्रिपाठी, कुंवरलाल कुशवाहा, मनीष प्रजापत पंकज मुखिया, बृजेंद्र राजपूत, राजकुमार श्रीवास, रामसिंह परिहार, गौतम यादव, उदयराज पांचाल भगत सिंह राजपूत, अंकित द्विवेदी, सुरेश, दीपक सक्सेना, नवल यादव, नरेन्द्र पटेल, ब्रजेश पाल और समस्त ग्रामीणवासी उपस्थित रहे