डॉ0 तहसीलदार चौरसिया बने नगर अध्यक्ष व प्रियांशु मिश्रा बने नगर मंत्री*

डॉ0 तहसीलदार चौरसिया बने नगर अध्यक्ष व प्रियांशु मिश्रा बने नगर मंत्री*

*निष्पक्ष जन अवलोकन* अर्पित कुमार त्रिवेदी l डॉ0 तहसीलदार चौरसिया बने नगर अध्यक्ष व प्रियांशु मिश्रा बने नगर मंत्री* अखिल भारतीय विद्यार्थियों को हरगांव नगर इकाई शैक्षिक सत्र 2025-26 का गठन गुरु नानक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें अभविप के विभाग प्रमुख मनु शर्मा जी चुनाव अधिकारी के रूप में रहे । संगठन के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए मनु शर्मा ने नगर अध्यक्ष के तौर पर डॉक्टर तहसीलदार चौरसिया बिरला कॉलेज के अध्यापक को प्रियांशु मिश्रा को मिश्रा नगर मंत्री निर्वाचित किया । आगामी कार्यकारिणी की घोषणा नगर अध्यक्ष तहसीलदार चौरसिया ने नगर उपाध्यक्ष के रूप में सत्यनारायण राजकमल वर्मा सरोज पांडे जयप्रकाश पांडे को घोषित किया । नगर सहमंत्री के रूप में अभय सिंह चौहान, शोभित राज, आर्यन, प्रियांशु मौर्य, प्रियांशु सिंह ,को घोषित किया । नगर एस फी0 प्रमुख आयुष बाजपेयी व सह प्रमुख रमन गौतम नगर एसएफएस प्रमुख नितिन मिश्रा सहप्रमुख अभिषेक नगर कला मंच प्रमुख सौम्या गुप्ता सह प्रमुख मिस्बा अली नगर सोशल मीडिया प्रमुख प्रियांशु गौतम ,नगर सोशल हेमेन्द्र सिंह जी नगर आंदोलन प्रमुख विपिन सोनी नगर आंदोलन सह प्रमुख अंकुर शर्मा नगर कार्यकारी सदस्य रवि कुमार ,सौरभ गुप्ता , अमन यादव ,देवन्स मिश्रा, विभव दीक्षित, फरहान खान ,मोहित कटियार प्रिंस सिंह ,नवजोत सिंह, शशिधर दीक्षित घोषित किए गए । जिसमें जिला संगठन मंत्री हर्षित सिंह, आकाश अवस्थी तहसील सहसंयोजक अंकुल सोनी शुभम गुप्ता ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं ।