खुलेआम बिक रही है गैस नियमों की उड़ रही धज्जियां कोहार गडडी में बड़ा खेल

खुलेआम बिक रही है  गैस नियमों की उड़ रही धज्जियां कोहार गडडी में बड़ा खेल

निष्पक्ष जन अवलोकन। संवाददाता रुबीना खातून। जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहर गड्डी में भारत गैस व इंडियन गैस की रसोई सिलेंडरों की खुली बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है। यह बिक्री न तो किसी मान्यता प्राप्त एजेंसी से हो रही है और न ही संबंधित दुकान मालिकों के पास कोई वैध लाइसेंस है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव सोनी की दुकान पर रोजाना भारी मात्रा में घरेलू गैस सिलेंडर रखे जाते हैं और वहीं से इन्हें किलो के हिसाब से उपभोक्ताओं को बेचा जाता है। बताया जा रहा है कि अनुज कौशल इस अवैध कारोबार की निगरानी करता है। सबसे गंभीर बात यह है कि ये सिलेंडर खुलेआम एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में ट्रांसफर किए जाते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह प्रक्रिया न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि स्थानीय निवासियों की जान-माल के लिए खतरा भी पैदा कर रही है। यह कार्य अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर आम लोगों को बाजार मूल्य से अधिक दर पर गैस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जब संबंधित विभागीय अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क साधने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी किसकी है? जबकि अधिकृत गैस एजेंसियों में समय-समय पर सिलेंडर की किल्लत देखने को मिलती है, वहीं इन प्राइवेट दुकानों में हर वक्त गैस सिलेंडरों की उपलब्धता चिंता का विषय है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि प्रशासन इन गैरकानूनी गतिविधियों पर आंखें मूंदे हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सारा खेल मिलीभगत का नतीजा है, जिसमें कुछ रसूखदार लोग भी शामिल हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब जागता है और इन अवैध दुकानों पर कार्रवाई करता है। जब तक कड़ी कार्यवाही नहीं होती, तब तक यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा और आम जनता की जान जोखिम में पड़ती रहेगी। यह खबर निष्पक्ष जन अवलोकन टीम द्वारा जुटाई गई ग्राउंड रिपोर्ट पर आधारित है।