किसानों ने नहर कुलाबे की श्रमदान कर सफाई किया

किसानों ने नहर कुलाबे की श्रमदान कर सफाई किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर। सिंचाई विभाग, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत द्वारा पंजरौली माइनर के रायगंज के पास कुलाबे की सफाई न करवाये जानें से क्षुब्ध किसानों ने कुलाबे की सफाई श्रमदान करके कर रहे हैं। ग्राम पंचायत मेलारायगंज के पास पंजरौली माइनर रायगंज गांव के पास निकले कुलाबे में जमा शील्ड की खुदाई करवाने के लिए किसानों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से कही किंतु जनप्रतिनिधियों द्वारा इस ओर ध्यान न दिये जाने से क्षुब्ध किसान अदीब मिंया, नंदकिशोर गौतम,उर्फी मिंया मुन्नू अंसारी, राजेश कुमार गौतम राजू किदवई,नान वर्मा, सुरेश गौतम सहजराम गुप्ता आदि किसान शनिदेव को श्रमदान कर कुलाबे की खुदाई करके धान की फसल की सिंचाई का प्रयास कर रहे हैं।इस मौके पर शिब्ली मिंया अदीब मिंया आदि ने कहा कि किसान धान की फसल की सिंचाई हेतु अपने अपने खेतों के पास कुलाबे की खुदाई कर रहे हैं श्रमदान जिसका ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत सिंचाई विभाग किसी से मतलब नहीं है।