सिंगरौली/ दिल्ली पब्लिक स्कूल निगाही के मेधावी छात्रों का लायंस क्लब अमलोरी ने किया सम्मान

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/निगाही दिनांक 25 जुलाई 2025 को दिल्ली पब्लिक स्कूल निगाही में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में कक्षा 10वीं के टॉप 03 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को लायंस क्लब अमलोरी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य थापर सर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को लायंस इंटरनेशनल संस्था की भूमिका और समाजसेवा के प्रति इसके योगदान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब अमलोरी के अध्यक्ष लायन शिशांत श्रीवास्तव ने मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ये बच्चे देश का उज्ज्वल भविष्य हैं, इनकी मेहनत और लगन समाज के निर्माण की नींव रखते हैं। वहीं क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन सुखदेव सिंह ने प्रिंसिपल थापर सर को सम्मान स्वरूप लायंस पिन लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब के अन्य पदाधिकारी लायन सत्येन्द्र पांडे (सचिव), लायन आशीष श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष), लायन राजकुमार सिंह (संयुक्त कोषाध्यक्ष) तथा लायन राजेन्द्र सिंह (सदस्य) भी मौजूद रहे। कार्यक्रम ने छात्रों में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार किया।