विधुत विभाग की लापरवाही आई सामने, टला एक बड़ा हादसा

विधुत विभाग की लापरवाही आई सामने, टला एक बड़ा हादसा

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक सरीला (हमीरपुर)- सरीला क्षेत्र के रहटिया के पास शनिवार को लगभग दोपहर के समय हाईटेंशन लाइन का झुका हुआ विधुत पोल चकरोड पर गिर गया। गनीमत रही कि पास में ही चरी गायें व अपने खेतों को जाने वाले किसान बाल- बाल बचे। ममना पावर हाउस से निकलने वाली हाईटेंशन विधुत लाइन से पचखुरा,सुठार,कदौरा,हरसुण्डी रिरूवा, रहटिया इत्यादि गांवों की विधुत आपूर्ति होती है। इसी विधुत लाइन का रहटिया तालाब के आगे गौशाला के पास चकरोड पर विधुत पोल झुका हुआ था।जिसे समय से सही नहीं कराया गया।जो शनिवार को लगभग दोपहर के समय चलती लाइन में गिर गया। खेतों में काम रहे किसान बाल- बाल बचे। विधुत पोल के गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था।पोल दो दिन से चकरोड पर पड़ा है। जिससे खेतों को जाने वाले किसानों का आवागमन अवरूद्ध है। किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। रहटिया निवासी संजय सिंह, रामहेत,जीतू सिंह,पूजन, हिमांशु सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि विधुत पोल के गिरने से दो दिन से विधुत आपूर्ति ठप है। जिससे गांव में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों द्वारा एसडीओ व जेई को दूरभाष से अवगत करा दिया गया है। लेकिन दो बीत जाने के बाद भी विधुत पोल सीधा नहीं कराया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विधुत विभाग की लापरवाही से गांव में विधुत आपूर्ति न होने से पेयजल का संकट बना हुआ है।जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।