*थाना चिल्ह साइबर क्राइम टीम द्वारा ऑनलाइन ठगी की घटना से सम्बन्धित सम्पूर्ण धनराशि ₹ 18000/- को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस

*थाना चिल्ह साइबर क्राइम टीम द्वारा ऑनलाइन ठगी की घटना से सम्बन्धित सम्पूर्ण धनराशि ₹ 18000/- को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। आवेदक दिनेश कुमार द्वारा थाना चिल्ह पर शिकायत सं. 23108250126760 के सन्दर्भ में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि सोलर उर्जा लगाने के नाम पर पैसो की ठगी की गयी । जिसपर थाना चिल्ह साइबर क्राइम टीम द्वारा तत्काल सम्बन्धित बैंक को मेल किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना चिल्ह की साइबर सेल टीम द्वारा जाँच प्रारम्भ की गयी । “सोमेन बर्मा”वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना चिल्ह की साइबर पुलिस टीम द्वारा आवेदक के बैंक खाते में कुल ₹ 18000/- वापस कराए गये । खाते में पैसे वापस आने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारीगण एवं साइबर क्राइम टीम थाना अहरौरा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया । आवेदक को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर सम्बन्धी होने वाली ऑनलाइन ठगी/धोखाधड़ी की घटना के सम्बन्ध में जागरुक किया गया ।