प्रयागराज गंगापार मे स्थित राधारमण मिश्र पी० जी० कालेज मे राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण,छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से मन मोहा

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत।प्रयागराज -:प्रयागराज गंगापार तुलापुर सिकंदरा मे स्थित राधारमण मिश्र महाविद्यालय मे राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधक रावेंद्र मिश्र ने ध्वजारोहण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतंर्गत विभिन्न छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत,भाषण, नृत्य, एवं प्रभावपूर्ण रूप से देशभक्ति पर विचार प्रस्तुति किया।और साथ हि कुछ वरिष्ठ छात्रों ने"विजयी विश्व तिरंगा"की ऊर्जावान प्रस्तुति ने समारोह को ऊंचाई प्रदान कि।और अपने राष्ट्रीय भाव को प्रस्तुत किया।प्राचार्य डाॅ० सूर्यनाथ यादव ने छात्रों को इस दिवस कि महत्ता एवं गौरव गाथा से परिचित कराया । कार्यक्रम मे प्रबंधक श्री रावेन्द्र मिश्र,प्राचार्य डाॅ० सूर्यनाथ यादव,महाविद्यालय के संरक्षक श्री ज्ञानेन्द्र मिश्र,निदेशक इंजी० रोहित मिश्र,प्रशासनिक अधिकारी डाॅ० अकांक्षा चतुर्वेदी,सहित सभी शिक्षक गण कर्मचारी एवं बड़ी संख्या मे छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शानू मिश्र,सेजल,शिवानी, हर्ष, कामिनी,आयुषी,शिखा,रूपाली,छाया,प्रियांशु इत्यादि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।