एनसीएल निगाही क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

एनसीएल निगाही क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली/15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अंतर्गत निगाही क्षेत्र में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री राजेंद्र वर्मा द्वारा सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि एवं नमन किया गया इसक, उपरांत कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर सभी कर्मियों एवं हितग्राहियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और बतौर मुख्य अतिथि उनके द्वारा अपने संबोधन के दौरान स्वतंत्रता एवं उसके महत्व को समझाया गया और उपस्थित समस्त लोगो को मुश्किल से मिली स्वतंत्रता को संभाल कर रखने के लिए आह्वाहन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा विगत वर्षो मे निगाही क्षेत्र की उपलब्धियों को बताते हुए कोयला उत्पादन को देश के विकास मे अहम योगदान देने वाला क्षेत्र बताया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ मे निगाही क्षेत्र के स्टाफ अधिकारी (मा.सं.)श्री गौरव बाजपेयी द्वारा सभी का स्वागत किया गया एवं निगाही परियोजना के परियोजना अधिकारी डॉ सी. पी. सिंह द्वारा सीएमडी एनसीएल, श्री बी. साईं राम का संदेश वाचन किया। श्रम संगठन के प्रतिनिधियों ने भी अपने उद्बोधन में राष्ट्र सेवा, अनुशासन और आपसी सहयोग की भावना को और प्रबल करने का आह्वान किया गया। इस दौरान निगाही के अंतर्गत डी. पी. एस. निगाही, डी. ए. वी. निगाही एवं विवेकानंद विद्यालय के बच्चो ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। गीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और भारतीय संस्कृति की झलक पेश की। इस अवसर पर निगाही क्षेत्र की प्रथम महिला एवं अध्यक्षा सृष्टि महिला समिति श्रीमती मीना वर्मा अपनी समिति के अन्य सदस्यों के साथ उपस्थित रही एवं समस्त कार्यक्रमो का आनंद लिया गया। तदोपरांत डी पी एस निगाही के प्राचार्य श्री एस एस थापर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर निगाही क्षेत्र के समस्त जे सी सी सदस्यगण सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सी एम ओ ए आई के पदाधिकारी, अधिकारी, डी पी एस निगाही डी ए वी निगाही एवं विवेकानंद विद्यालयो के प्राचार्य एवं अध्यापकगण, कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे और देशभक्ति के माहौल में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया गया।