पचपेड़वा में पीस कमेटी की बैठक, चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शांति का संकल्प

पचपेड़वा में पीस कमेटी की बैठक, चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शांति का संकल्प

निष्पक्ष जन अवलोकन। संवाददाता बदरूजमा चौधरी जनपद बलरामपुर के पचपेड़वा थाना परिसर में थाना प्रभारी ओ. पी. चौहान की अध्यक्षता में पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने पर विशेष चर्चा हुई। क्षेत्राधिकारी बृजेन्द्र राय ने बैठक में स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि इन त्योहारों के दौरान किसी भी तरह के शरारती तत्वों और उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की अफवाह, विवाद या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन चौकसी बढ़ाएगा और संवेदनशील इलाकों में गश्त को भी तेज किया जाएगा। बैठक में रवि वर्मा, चेयरमैन मुस्तकीम उर्फ घोंघे, अमित कुमार जायसवाल, अजय जायसवाल, गणेश सिंह, रामलाल पाल, सोहेल, शाहिद समेत हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि पचपेड़वा की गंगा-जमुनी तहज़ीब को बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। थाना प्रभारी ओ. पी. चौहान ने कहा कि "हम सब मिलकर शांति, भाईचारे और आपसी प्रेम के साथ त्योहार मनाएं, यही पचपेड़वा की पहचान है"। बैठक में मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि किसी भी विवाद की स्थिति में तुरंत सूचना दी जाएगी। इस मौके पर माहौल आपसी सौहार्द, समझदारी और भाईचारे का संदेश देने वाला रहा, जो आने वाले त्योहारों में पचपेड़वा की एकता को और मजबूत करेगा।