अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई स्कूली वैन में सवार कई मासूम हुए चुटहिल

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।सिरसा कलार थाना क्षेत्र में एक स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में वैन में सवार करीब आधा दर्जन स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मासूमों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार सिरसा कलार थाना क्षेत्र के भिटारा गांव के पास श्री सतगुरु कबीर बाबा साहब विद्यालय की मारुति वैन छात्रों को बैठाकर स्कूल ले जा रही थी। तभी वैन का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में वैन में बैठे बच्चे घायल हो गए। हादसा देखकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, जिन्होंने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, बताया जा रहा है कि स्कूल संचालक द्वारा मानकों को दरकिनार करते हुए स्कूली वाहन की बजाय प्राइवेट वैन से बच्चों को स्कूल लाया जा रहा था। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।