अपनी नानी के घर जा रहे बच्चे की पानी से भरे गड्डे में गिरने से हुई मौत,रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा से खुशी मातम में बदली
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन कोंच(जालौन)।भाई बहन के प्रेम स्नेह का पर्व रक्षा बंधन पर कोंच में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें अपनी नानी के घर जा रहे अपनी मम्मी बहिन के साथ जा रहे भाई की एक पानी से भरे गड्डे में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। इस भाई बहिन के त्योहार पर खुशी मातम में बदल गई इस घटना से आस पास के लोग दुखी दिखे है मिली जानकारी में बताया गया है कि श्री मति नीलम पत्नी स्वरूप राठौर निवासी मोहल्ला गांधी नगर नकटी माता मंदिर के पास कोंच में अपने मकान में रहती है और वह आज रक्षाबंधन मनाने को लेकर अपनी मां राम कुमारी पत्नी कैलाश निवासी गोखले नगर संभू साब मंदिर के पास अपने साथ अपनी लड़की और छोटे बेटे अंश के लेकर आ रही तभी वह घर पर गई और उनका बेटा अंश पीछे चल रहा था जब सब लोग आ गए तो अंश नहीं दिखा तो मां को चिंता हुई तो आस पास देखा तो पता चला कि रास्ते में बने गड्डे में मलंगा नाला का पानी आ जाने से वह गिर गया और तलाश के बाद लोगों ने उसे निकाला जब तक कि उसकी मौत हो चुकी थी इस दुखद और दर्दनाक हादसा की खबर सुनकर अड़ोस पड़ोस के लोग बड़ी संख्या में मौके पर आ गए और घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर सीओ परमेश्वर प्रसाद,कोतवाल वीके पांडेय,सुरई चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित, सिपाही आलोक दुबे, सिपाही राहुल सिंह, सिपाही उपेंद्र सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत लोगों से जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्डम लिये भेज दिया है इस दु:खद हादसा होने पर यह भाई बहिन के त्योहार खुशी की जगह मातम में बदल गया और मृतक बच्चे के घर पर भारी दुख में डूब गये है बताया गया है कि इस क्षेत्र में नहर और मलंगा नाला का ओवर फ्लो पानी आने से वहां पर जगह जगह पर जल भराव हो गया है और इस जल भराव से लोगो को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।