बैंक ऑफ बड़ौदा का 118वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

बैंक ऑफ बड़ौदा का 118वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

स्थानीय शाखा में रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजी सजावट, कर्मचारियों ने एकजुट होकर मनाया गौरव का दिन

 निष्पक्ष जन अवलोकन।

 रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

रुद्रपुर। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा का 118वां स्थापना दिवस स्थानीय शाखा में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर शाखा को नारंगी और सफेद रंग के गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया था, जिससे पूरे परिसर में एक उत्सवमय वातावरण बना हुआ था। इस अवसर पर आयोजित गरिमामय कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई। बैंक के सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा आमंत्रित अतिथि इस समारोह में उपस्थित रहे। सभी ने बैंक की विरासत, विकास यात्रा, और ग्राहक सेवा में दिए गए योगदान को याद करते हुए गर्व की अनुभूति व्यक्त की। शाखा प्रबंधक ने स्थापना दिवस पर बोलते हुए कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना 20 जुलाई 1908 को महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय द्वारा की गई थी। यह बैंक आज देश के कोने-कोने में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक हमेशा से ही ग्राहक सर्वोपरि की भावना के साथ कार्य करता आया है और भविष्य में भी डिजिटल और सुलभ बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़ने का कार्य करता रहेगा।

कार्यक्रम में कर्मचारियों को बैंक की नई योजनाओं और ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स की जानकारी दी गई। इसके साथ ही आम जनता में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सूचना पटल पर विभिन्न सेवाओं की सूची भी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने मिलकर बैंक के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करते रहने का संकल्प लिया। शाखा में उपस्थित ग्राहकों को मिठाइयाँ वितरित की गईं और उन्हें बैंक की योजनाओं के प्रति प्रेरित भी किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मधुरेंद्र कुमार पाण्डेय, उप शाखा प्रबंधक अनामिक यादव, ऋण अधिकारी वरुण कुमार, खजांची पारिजात कुशवाहा, लिपिक अनूप तिवारी, रामेश्वर विश्वकर्मा, जगन्नाथ विश्वकर्मा, रवि गुप्त, विवेक जायसवाल, ऋषि कुमार, अजय कुमार, विपिन कुमार मल्ल, अवनीश कुमार मल्ल, रोहित शर्मा, रामू वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।