फर्जी मनरेगा कार्य पर बड़ा सवाल ग्राम पंचायत लोहटी में फर्जीवाड़े की खुली पोल

निष्पक्ष जन अवलोकन। संवाददाता एमडी चौधरी जनपद सिद्धार्थनगर के विकासखंड बढ़नी अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहटी में मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां मनरेगा कार्य की आड़ में फोटो से फोटो लेकर उपस्थिति दर्ज की जा रही है। मौके पर कार्य स्थल पर मजदूरों की मौजूदगी न होने के बावजूद ऑनलाइन अटेंडेंस भर दी जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर चार अलग-अलग मास्टर रोल पर 38 मजदूरों की फर्जी हाजिरी चढ़ाई गई है, जबकि जमीनी स्तर पर न तो मजदूर काम पर दिखे और न ही कोई सक्रिय निर्माण गतिविधि नजर आई। मनरेगा पोर्टल पर हाजिरी दर्ज कर कार्य के नाम पर बजट निकाला जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट है कि सरकारी धन की खुली लूट मची हुई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक मिलीभगत के बिना ऐसा फर्जीवाड़ा संभव नहीं है। कई मजदूरों के नाम पर बिना काम किए भुगतान हो चुका है, जिससे वास्तविक पात्र मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। यह मामला अब उच्च अधिकारियों की जांच का विषय बन गया है। यदि निष्पक्ष जांच की जाए तो लोहटी पंचायत में हुए लाखों रुपये के घोटाले की परतें खुल सकती हैं। जिला प्रशासन और संबंधित विभाग को तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक पहुंच सके और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।