सुविधा शुल्क हेतु,चकबंदी विभाग के अधिकारियों द्वारा पांच माह से नहीं किया जा रहा दाखिल खारिज वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश प्रसाद

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। के कर्वी तहसील के नांदी ग्राम पंचायत निवासी संजय कुमार, बृजेश कुमार और अनिल कुमार पुत्र गण जगदीश प्रसाद द्वारा बताया गया कि पांच - छः माह से फाइल दाखिल खारिज के लिए लेखपाल को दी गई है। लेकिन अभी तक दाखिल खारिज नहीं किया गया जनपद चित्रकूट के वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश प्रसाद द्वारा बताया गया कि मैं अपने पुत्रों को विधिक कार्यवाही कर दान पत्र के माध्यम से रजिस्ट्री कराई और दाखिल खारिज हेतु फाइल जमा किया। लेकिन सुविधा शुल्क हेतु सुरेन्द्र यादव लेखपाल, कानूनगो इधर उधर घुमाने का काम आज पांच माह से कर रहे हैं। मीडिया के माध्यम से रिश्वत लोभी व जनता को परेशान करने वाले कानूनगो व लेखपाल की संदिग्ध स्थितियों को संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करने की जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व उपजिलाधिकारी पूजा साहू कर्वी से मांग की है ।