हर घर तिरंगा अभियान मे राधारमण मिश्र पी० जी० कालेज के शिक्षक और छात्रो ने निकाली तिरंगा यात्रा

हर घर तिरंगा अभियान मे राधारमण मिश्र पी० जी० कालेज के शिक्षक और छात्रो  ने निकाली तिरंगा यात्रा

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत।प्रयागराज:- हर घर तिरंगा अभियान के तहत राधारमण मिश्र पी० जी० कालेज तुलापुर सिकंदरा प्रयागराज मे तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वन्दे मातरम का उद्घोष गूंजता रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्री रावेन्द्र मिश्र एव प्राचार्य डा० सूर्यनाथ यादव ने रैली को सम्बोधित करते हुए बताया कि तिरंगा हमारे सम्मान,स्वाभिमान एवं एकता का प्रतीक है और साथ ही हमे अपने राष्ट्र के प्रति कृतज्ञ रहने और अपने कर्तव्यों को इमानदारी से पालन करने के लिए प्रेरित किये।और उन्होंने कहा कि तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नही,बल्कि हमारे राष्ट्र की एकता,सम्मान और बलिदान का प्रतीक है जिसके स्मरण मात्र से ही हम देशवासियों मे देशभक्ति,राष्ट्रीयता एव समरसता का भाव उमड़ने लगता है।इस अवसर पर प्रबंधक श्री रावेन्द्र मिश्र,प्राचार्य डा० सूर्यनाथ यादव,निदेशक इंजी० रोहित मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी डा० आकांक्षा चतुर्वेदी, एन०एस०एस० के कार्यक्रमाधिकारी श्री जयशंकर तिवारी,श्री अरुण त्रिपाठी,श्री ऋषि मिश्रा,श्री दिलीप राव,श्री चंदन सिंह सहित सभी शिक्षक गण एव छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।