15 अगस्त को बिंदोलिया स्थित कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण व शपथ ग्रहण समारोह

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर, 13 अगस्त 2025 —भारतीय आदर्श व्यापार मंडल ने घोषणा की है कि आगामी 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संगठन अपने कैंप कार्यालय, बिंदोलिया पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन करेगा। यह आयोजन प्रदेश अध्यक्ष अनीस अहमद के नेतृत्व में सम्पन्न होगा।प्रदेश अध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए केवल एक ऐतिहासिक तिथि नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, बलिदान और संघर्ष की अमर गाथा का स्मरण है। इस दिन हम अपने राष्ट्र के गौरव, एकता और अखंडता को पुनः पुष्ट करने का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम के दौरान भारतीय आदर्श व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी शपथ लेंगे कि — 1. हर राष्ट्रीय पर्व को पूरे सम्मान और धूमधाम से मनाया जाएगा 2. समाज के दबे-कुचले, वंचित व्यापारियों और आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा हेतु निरंतर प्रयास किए जाएंगे। 3. व्यापारी समाज की सुरक्षा व हित के लिए हर परिस्थिति में अग्रणी भूमिका निभाई जाएगी। अनीस अहमद ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस हमें अपने अतीत से प्रेरणा लेकर भविष्य के निर्माण का मार्ग दिखाता है। भारतीय आदर्श व्यापार मंडल व्यापार, समाज और राष्ट्र के विकास के लिए निरंतर समर्पित रहेगा।”