नशा मुक्ति भारत के लिए छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी लें शपथ.. राज शिवहरे
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।आज पूरे देश में नशा मुक्ति भारत अभियान का विशेष आयोजन किया जा रहा है के क्रम में जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लाक में स्थित श्री हरि मोहन सिंह इंटर कॉलेज में सेवा भारती चित्रकूट के द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला महामंत्री सेवा भारती चित्रकूट राज किशोर शिवहरे,आबकारी निरीक्षक प्रणव पांडे सभी का स्वागत माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य राकेश सिंह द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की स्थापना के विषय में जानकारी देने के साथ किया। जनपद में नशा मुक्ति भारत अभियान को गति प्रदान करने वाले सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर से शिवहरे ने कहा कि नशा जैसे कुरीतियों से हमें बहुत ही सजक रहने की आवश्यकता है । हमारे घर के बड़े बुजुर्गों रिश्तेदारों को हम अनेकों माध्यमों के द्वारा नशा करने से रोक सकते हैं। घर के बच्चे मिलकर घर में अपनी एकता का प्रदर्शन करते हुए घर मे नशा करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाएंगे तो नशा जड़ से मिटाने में कोई ताकत रोक नहीं सकती। घर परिवार को आर्थिक शारीरिक मानसिक सामाजिक दृष्टिकोण से क्षति न पहुंचे इसके लिए हम लोगों को ही ऐसी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। युवा इस देश का भविष्य है इन्हें नशा स्वच्छता पर्यावरण जल संवर्धन शिक्षा स्वास्थ्य समरसता पर निश्चित रूप से विचार करना ही होगा। तभी हम अगली पीढ़ी को स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज छोड़ सकेंगे। सभी छात्र छात्राओं से अपील आग्रह प्रार्थना करते हुए कहां की इस अभियान को दिमाग में रखने की आवश्यकता है। सुनकर भूलने की नहीं। जिला आबकारी अधिकारी अखिलेन्द्र बहादुर सिंह ने नशा के प्रकार और उनको रोकने के उपाय पर विस्तृत जानकारी दी। आबकारी निरीक्षक प्रणव पांडे ने कहां की यदि छात्र छात्राएं अपने लक्ष्य से नहीं भटकती तो बड़े लक्ष्य हासिल करना बहुत कठिन कार्य नहीं ।पढ़ाई का लक्ष्य, अपने अच्छे कैरियर का लक्ष्य, अपने सभ्य समाज के निर्माण में सहयोग करने का होना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर ने कहा कि वास्तव में नशा हमारे जीवन में अनेकों प्रकार की बीमारियों को आमंत्रित करता है। गुटखा खाने वालों को गुटखा में चित्रण किया हुआ फोटो शायद नहीं दिखाई देता। सरकार तरह-तरह के विज्ञापनों स्कूल कॉलेज सामाजिक संगठनों द्वारा अनेको प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार प्रसार करती है। उससे हमारे ही स्वस्थ एवं बीमारी रहित जीवन जी सके इसके लिए ही प्रयासरत है। हमें ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को अनदेखा नहीं करना चाहिए। हम ऐसे कार्यक्रमों की सीख लेकर अपने घर अपने मोहल्ले अपने जनपद अपने मित्रों अपने रिश्तेदारों के बीच प्रयास करते रहना चाहिए। इसे अनदेखा करने से हमारे परिवार की दिशा और दशा दोनों ही अधर में पड़ जाते हैं। घर परिवार का माहौल खराब हो जाता है।आर्थिक स्थितियां अति भयावह हो जाती है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रबंधक धीरेंद्र सिंह द्वारा किया गया। तत्पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नशा मुक्त की शपथ दिलाई गई, साथ ही राष्ट्रगान एवं विद्यालय के उपस्थित शिक्षक राधेश्याम ज्ञान सिंह विश्वदीप राम सिंह फूलचंद गौरव शिवम प्रेमलाल सुखेंद्र अनिल और विद्यालय के उपस्थित छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्त की घोषणा की गई ।