मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने सोलर एनर्जी पैनल, एकीकृत बागवानी, पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डीबीटी, आजीविका मिशन योजना, जीरो पॉवर्टी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,जल जीवन मिशन योजना, दुग्ध उत्पादन योजना, सामाजिक वनीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प, पशुधन विभाग, राज्य योजना, राज्य वित्त आयोग, पन्द्रहवां वित्त आयोग, निपुण भारत, कन्या सुमंगला योजना,ओडीओपी, कन्या विवाह सहायता योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, छात्रवृत्ति, सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, आदि बिंदुओं की समीक्षा करते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत जिन बिंदुओं पर प्रगति ठीक नहीं है उनमें प्रगति कराई जाए ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे, मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि कोई भी गोवंश सड़कों पर नहीं मिलना चाहिए सभी गोबंशो को शासकीय गौशाला में संरक्षित कराया जाए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से कहा कि जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं उनकी एमआईएस फीडिंग सही तरीके से कराया जाए ताकि जनपद की रैंकिंग न प्रभावित हो जो प्रोजेक्ट पर्यटन विभाग के शासन से स्वीकृत नहीं हुए उनको एमआईएस पोर्टल से डिलीट कराया जाए, उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, उपायुक्त उद्योग से कहा कि परियोजना अधिकारी नेडा के साथ बैठकर सोलर पैनल योजना का लाभ अपने अधिकारियों कर्मचारियों तथा उद्यमियों को दिलाएं ताकि इसमें प्रगति हो सके डीसी एनआरएलएम तथा अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक से कहा कि स्वयं सहायता समूह में बैंक क्रेडिट लिंकेज की प्रगति ठीक नहीं है इसमें प्रगति कराया जाए उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं वह शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, डीसी मनरेगा डी एन पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एस के पांडेय,उप निदेशक कृषि राजकुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ वैभव त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राहुल गौर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।