मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।मुख्य विकास अधिकारी अंतरराज्यीय अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर दो/ फोर लेन गेट निर्माण, सर्किट हाउस, सरधुआ थाना, सेतुओं के निर्माण, राजकीय पॉलिटेक्निक निर्माण, ड्रग वेयरहाउस, नगर पंचायत भवन मऊ, नवीन संकेत जूनियर हाई स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कामदगिरि परिक्रमा मार्ग का पर्यटन विकास, पथ प्रकाश व्यवस्था, आईटीआई में आधुनिक कार्यशाला का निर्माण, ईको पर्यटन विकास कार्य गणेश बाग, वाल्मीकि आश्रम लालपुर का पर्यटन विकास, ऋषियन आश्रम, दशरथ घाट, परानू बाबा, कोठी तालाब, मडफा महादेव, सोमनाथ शिव मंदिर, बेड़ी पुलिया चौराहा के सौन्दरीकरण, नवीन राजकीय हाई स्कूल, सूचना संकुल भवन निर्माण, रेस्क्यू सेंटर, तुलसी वॉटरफॉल, उद्यमिता प्रशिक्षण केंद्र, पर्यटन सुविधा केंद्र आदि निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए की जो निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं शासन की मंशा के अनुरूप समय सीमा के अंदर कार्य कराया जाए तथा जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उन कार्यों को संबंधित विभाग को हैंडओवर कराया जाए, उन्होंने अर्थ एवं संख्या अधिकारी से कहा कि जिन सेतुओं के निर्माण कर्म में कमियां जांच के दौरान जाट कमेटी के अधिकारियों को मिली है उसके संबंध में सेतु निगम के अधिकारियों के खिलाफ पत्र शासन को भेजा जाए, उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच हेतु कमेटी गठित की गई है वह जांच रिपोर्ट अभी तक संबंधित अधिकारियों ने नहीं दिया है वह तत्काल संबंधित अधिकारी जांच रिपोर्ट जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, डीसी मनरेगा डी एन पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ वैभव त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अखिलेश कुमार, परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम रामफल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।