विद्यार्थी परिषद द्वारा निबंध प्रतियोगिता मे प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित।

विद्यार्थी परिषद द्वारा निबंध प्रतियोगिता मे प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित।

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

रोहित मिश्रा जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी

स्थान – नगर इकाई फूलबेहड़, जनपद लखीमपुर खीरी

दिनांक – 25/07/2025

विद्यार्थी परिषद द्वारा निबंध प्रतियोगिता मे प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की फूलबेहड़ नगर इकाई द्वारा महामाया इंटर कॉलेज में परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व एवं विचारों पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक पाण्डेय ने कराया,इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 55 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 

कार्यक्रम में लखीमपुर विभाग के विभाग संयोजक अजय पाण्डेय जी ने प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में सहभागिता की। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में फूलबेहड़ ब्लॉक प्रमुख श्री विश्वनाथ जी,महामाया इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती नेहा जी,जिला संगठन मंत्री श्री अनूप शुक्ला, नगर अध्यक्ष श्री विकास देवल,नगर मंत्री शुभम तिवारी,एवं दीपक पाण्डेय उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने और देशहित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।